ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव/हसनगंज।। कस्बा मोहान के विकास के लिए शासन से अलग अलग योजनाओं से करोड़ो रुपए का बजट पास हुआ।जिससे कस्बे में बारात शाला,जल निकासी,पेयजल व्यवस्था, तालाब सौंदर्यीकरण ,सड़क निर्माण,दीनदयाल योजना से आदि निर्माण होने से चौतरफा विकास होगा।बजट पास होने से कस्बेवासियों ने चेयरमैन को बधाई दी।
कस्बा मोहान के विकास के लिए शासन से बंदन योजना,जल निकासी,सड़क,अन्त्येष्टि स्थल, तालाब सौंदर्यीकरण,बाबा बिहारीदास मंदिर सौंदर्यीकरण,पेयजल व्यवस्था के लिए लगभग 9 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो चुका है।जिससे कस्बे का चौतरफा विकास होगा।जिसमे बारात शाला के लिए 1 करोड़ 98 लाख,सीसी रोड 20 लाख,अन्त्येष्टि स्थल नवीनीकरण के लिए 29 लाख,जल निकासी के लिए 2 करोड़,पेयजल के लिए 1 करोड़,दीनदयाल योजना से 1 करोड़, तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख , बंदन योजना से 1 करोड़ 99 लाख 45 हजार का बजट पास हुआ है।जिससे मोहान का विकास होगा।
विकास के लिए बजट स्वीकृत होने पर कस्बे के सर्वेश रावत,धर्मेंद्र सिंह,अम्बा सिंह,विजय यादव,सोनू सिंह,राम धीरज यादव,तुषार प्रताप सिंह,दिनेश गौतम ,लक्की शर्मा,उमंग साहू,सुधीर राठौर, भईयू आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए चेयरमैन को बधाई दी।
मोहान चेयरमैन समरजीत यादव ने बताया कि अलग अलग योजनाओं से 9 करोड़ का बजट शासन से पास हुआ है।जिससे मोहान का विकास होगा।टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू होंगे।