उन्नाव।।पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव के पास देर रात बाइक सवार दो युवक ड्यूटी कर वापस कर लौट रहे थे इसी दौरान कार बसे आमने-सामने भिड़ंत हो गई।बहादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। बता दे कि पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भहुपथ पुरवा निवासी संतोष अपने साथी छंगा निवासी सई खेडा के साथ रविवार रात करीब 11 बजे कानपुर से ड्यूटी करने के बाद वापस बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे। पुरवा दही मार्ग के तारा गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट होते ही संतोष और छंगा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पहचान करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। रविवार को मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल होते रहे। परिजनों के सहमति के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई है। इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि एक्सीडेंट की घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।