जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा दो चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 02.01.2025 को थाना अचलगंज पर वादी कृष्ण कुमार दीक्षित पुत्र बाबूलाल दीक्षित नि0 ग्राम इटौली थाना अचलगंज उन्नाव की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की सुपुर स्पेलेन्डर मो0सा0 सूर्यांश ढाबा से चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 13/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था। आज दिनांक 12.01.2025 को उ0नि0 दृगपाल सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्तगण- 1.सर्वेश यादव उर्फ बहुरी यादव पुत्र बाबूलाल यादव उम्र करीब 22 वर्ष 2. नितिन पाल पुत्र सियाराम पाल निवासीगण ग्राम अमीरअलीखेड़ा मजरा कोटरा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद कर अभियुक्तगण को आजाद मार्ग जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना अचलगंज पर धारा 303(2),317(2),317(4)बीएनएस की बढोंत्तरी की गयी।