
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।मियाँगंज क्षेत्र के आवागोझा क्रिकेट ग्राउंड में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत द्वारा आयोजित बरहा कला प्रीमियम लीग टूर्नामेंट में आज खेले गये फाईनल मैच के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का प्रधान प्रवीण रावत के नेतृत्व में बुके देकर स्वागत किया गया । फाईनल मैच एम के स्टार इलेवन टीम व रसूलाबाद टीम के बीच खेला गया जिसमें एम के स्टार इलेवन टीम ने बाजी मारी व रसूलाबाद टीम रनर रही विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपये की चेक व रनर टीम को पच्चीस हजार की चेक व ट्राफी देकर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व प्रधान प्रवीण रावत ने सम्मानित किया और दोनों टीमों को बधाई दी । इस अवसर पर आयोजक प्रधान प्रवीण रावत,बीजेपी नेता महेन्द्र गुप्ता बब्लू,एस दयाल ग्रुप से स्वामी दयाल गुप्ता,रामू तिवारी,मुनेन्द्र वर्मा,के के रघुवंशी,सुबोध रावत,उपेन्द्र सिंह,ज्ञानी रावत,लकी रावत प्रधान,अभिज्ञान तिवारी प्रधान,मलखान सिंह,वेद प्रकाश तिवारी,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कन्नौजिया,राधेश गोविंदा मौर्या,शीबू अहमद,गुलशाद अंसारी,शानू अंसारी,सलमान सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।