
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आगामी रविवार 12 जनवरी को उन्नाव शहर में सिख समुदाय की ओर से गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी। पूरा नगर ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ आदि गुरु वाणी से गूंज उठेगा। जगह-जगह समाज सेवियों द्वारा स्टाल लगाकर शरबत, फल, प्रसाद आदि का वितरण किया जाएगा। बता दे कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से रूट मार्च भी तय कर लिया गया है जिससे यातायात में कोई समस्या न उतपन्न हो। उन्नाव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश उत्सव श्री गुरु सिंह सभा उन्नाव रविवार से मंगलवार तक बेहद श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर पंच प्यारों के नेतृत्व में विशाल नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुद्वारा साहब से प्रस्थान करेगी। जो कि गुरुद्वारा से बड़ा, चौराहा, छोटा चौराहा होते हुए सुंदर टॉकीज रोड चिपियाना चौराहा दादा मियां चौराहा, धवन रोड से गुरु तेग बहादुर मार्ग स्टेशन रोड से आई बी पी चौराहा से गुरुद्वारा वापस आएगी। मंगलवार को सुबह दस बजे से कीर्तन दरबार गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह की अध्यक्षता में आरंभ होगा और गुरु का अटूट लंगर दोपहर से आरंभ होगा। सजेगी सुंदर पालकी-
शोभा यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई जाएगी। पालकी के आगे महिलाओं के साथ साथ पुरुष पानी गिराकर झाड़ू लगाकर सफाई करते चलेंगे। पालकी के साथ पंज प्यारे होंगे। वहीं, सिख समुदाय के बच्चे विभिन्न प्रकार के परिधानों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यात्रा को जगह-जगह समाज सेवाओं के द्वारा स्वागत भी किया जाएगा। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहेगी।