उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

तीन शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद

ब्यूरो ऋषभ तिवारी

उन्नाव।।थाना कोतवाली सदर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 04.01.2025 को थाना कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा थाना क्षेत्र स्थितबनिराला नगर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 02 मोटरसाइकिल पर सवार 1. पंकज पुत्र स्व० रामबहादुर सिंह निवासी सिंगरौसी थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र 31 वर्ष 2. अरमान गोस्वामी पुत्र रामप्रकाश गोस्वामी निवासी पेशी रोड 43 सी नेता जी नगर रामा देवी के पास थाना कानपुर नगर उम्र लगभग 23 वर्ष 3. आयुष वर्मा पुत्र रामजनक वर्मा निवासी ग्राम कूड़ेभार थाना कूड़ेभार जिला सुल्तानपुर हाल पता शिव कटरा काजी खेड़ा थाना चकेरी जनपद कानपुर उम्र लगभग 19 वर्ष को रोका गया। जिनसे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो युवक कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।

तीनो युवकों से जब दोनो मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो युवको द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो मोटरसाइकिल चोरी की है जिन्हे हमने कानपुर व उन्नाव से चुराया था। हम लोग विभिन्न जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते है तथा 08 अन्य चोरी की मोटरसाइकलों को हमने पुराने आरटीओ कार्यालय के खण्डहर में छिपाकर रखा है। सभी मोटरसाइकिलें हम लोगो ने मिलकर लखनऊ, कानपुर, उन्नाव व अन्य शहरो से चुरा कर छिपाकर बेचने के लिए रखी है। अभियुक्तगण की निशादेही पर 08 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें पुराने आरटीओ कार्यालय के खण्डहर से बरामद की गयी है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 12/2025 धारा 317 (2)/317(4)/317 (5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button