जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।मेले में परिजनों से बिछड़ी 2 वर्षीय बच्ची को मिलाया परिजनों से।तकिया मेले में बिछड़ी थी बच्ची।आरक्षी पूनम राजपूत ने परिजनों के मिलने तक रखा बच्ची का ध्यान।
बता दे बुधवार दिनांक 01.01.2025 को थाना बिहार क्षेत्र में चल रहे तकिया मेले में एक बच्ची अलफिजा पुत्री मो० अनवर नि० ग्राम पाटन थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र करीब 02 वर्ष अपने परिजनो से बिछड़ गयी थी। थाना बिहार की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकिया मेले में लगी सभी दुकानों में पूछताछ कर बच्ची के परिजनों को खोजा गया। परिजनों का पता न चलने पर उपरोक्त बच्ची को थाना लाकर महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त म० आरक्षी पूनम राजपूत की निगरानी में रखा गया। बच्ची के परिजनो के पता चलने तक बच्ची की देखभाल म० आरक्षी द्वारा की गयी। बच्ची के माता-पिता का पता कर बच्ची को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।