जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 16 पौवा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 01.01.2025 को प्र0नि0 चंद्रकान्त मिश्रा व उ0नि0 सहीम खान मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार राठौर पुत्र रामभन नि०ग्राम नई सराय थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष को ग्राम बाराखेड़ा मोड़ के पास से अवैध देशी शराब विक्री करते हुए एक थैले में 16 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया।