नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर अचलगंज प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज बदरका व पुलिस बल के साथ होटल और ढाबों की चेकिंग की गई।
अचलगंज थाना क्षेत्र में होटल ढाबा में अवैध गतिविधियों को रोकने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 30 दिसंबर 2024 को अचलगंज प्रभारी निरीक्षक के द्वारा एक विशेष अभियान के दौरान सभी ढाबों होटलों को चेक किया गया।
सूत्रों के मुताबिक होटल ढाबों पर उपस्थित कई वाहन चालकों से वार्ता के दौरान अचलगंज के प्रभारी निरीक्षक चौकी इंचार्ज कई उपनिरीक्षक व पुलिस व सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु पुलिस टीम ने वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की शक्त हिदायत दी।