-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में 23 दिसंबर को कार में हरियाणा के सोनू की जली लाश मिली थी।
पुलिस ने अब सोनू के दोस्त डॉक्टर मोहम्मद मुबारिक को गिरफ्तार किया है।
डॉक्टर पर कुल 30 लाख का कर्ज था। डॉक्टर ने सोचा कि कागजों में खुद को मारकर यहां से भाग जाऊं तो कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी, साथ मे बीमे की रकम भी मिलेगी।
मुबारिक पहले एक लावारिस लाश ढूंढता रहा लेकिन जब लाश का इंतजाम नही हुआ तब उसने अपने दोस्त सोनू को ही लाश बनाने की सोची।
डॉक्टर ने शराब में बेहोशी की दवाई मिलाकर सोनू को पिला दी फिर पेट्रोल डालकर कार जला दी।
डॉक्टर ने क्राइम पेट्रोल के 100 से अधिक एपिसोड देखे, वहीं से उसको ये आइडिया मिला।