नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। हसनगंज मोहान विधान सभा की सेक्टरवार पीडीए पंचायत में समाजवादी पार्टी के सदस्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और सभी ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और सभी सीटों पर जीत की रणनीति बनाई वहीं विधान सभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान गुड्डू ने कहा वर्तमान सरकार मे किसानों मजदूरों विद्यार्थियों को छलने का काम किया है समाजवादी पार्टी की सरकार नवजवानों को नौकरी अच्छी शिक्षा दी गई और सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याण हित की योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार ने दी है अब समय आ गया है कि एकजुट होकर पुनः प्रदेश में समाज वादी पार्टी की सरकार बनाई जाय। वहीं डॉक्टर एस के वर्मा ने मोहान विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार और समाजवादी पार्टी की सरकार के काम जैसे सड़क 100 पुलिस 108 एम्बुलेंस के बारे में बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी सभी के लिए काम करती है इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर एस के वर्मा चंद्रपाल पासी जी सेवक लाल रावत विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह गुड्डू उपाध्याय संतराम यादव लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष सुजीत रावत यूथ ब्रिगेड विधानसभा सुदीप चौधरी अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ब्लॉक अध्यक्ष सल्तनत बहादुर सिंह विधानसभा सचिव हसीरूद्दीन जितेंद्र यादव हरीश कुमार गौतम संदीप यादव जितेंद्र कुमार गौतम विनोद रावत संदीप सिंह हरमोहन दयाल गौतम बादल सिंह हरपाल यादव अवधेश यादव निर्मल कुमार शर्मा अननू तिवारी अशोक तिवारी श्री राम गौतम दीपांशु पाल जितेंद्र सैनी जसवंत शर्मा जुम्मन अली रियाज कन्हाई कुरील व सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।