बछरावां क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज रोड रेलवे क्रासिंग पर पटरी पार करते वक्त पटरी में युवक का पैर फस जाने के कारण वह दोनो पटरियो के बीच गिर गया इसी दौरान उसके उपर से पूरी मालगाड़ी निकल गई और यह दृश्य देख रहे लोगो को यह लगा की युवक अब जीवित नही बचा होगा लेकिन यह दृश्य देख रहे लोग तब हैरान हो गये जब वह युवक मालगाड़ी गुजर जाने के बाद वह कपडे साफ करते हुआ उठा यह व्यक्ति राजामऊ निवासी सुरेश कुमार पुत्र छंगालाल जो मिस्त्रीगरी का कार्य करता है काम न मिल पाने के कारण वह घर लौट कर वापस जा रहा था जैसे रेलवे क्रासिंग पर पहुचा उसे गेट बंद मिला जल्दी निकलने के लिए वह क्रासिंग पार करने लगा वह क्रासिंग पार ही कर रहा था कि दोनो पटरियो के बीच उसका पैर फस गया और दोनो पटरियो के बीच गिर गया इसी दौरान मालगाड़ी आ गई और और उसके उपर से निकल गई और उसे एक भी चोट नही आई इसके बाद जब सुमेर से बात की गई तो उसने कहा यह ईश्वर का आशीर्वाद है जो मुझे मौत के मुह से बचा लिया।
Check Also
Close