लखनऊ -14 मई
DM ने टेढ़ी पुलिया-अर्जुनगंज चौराहे पर स्वयं छापा मारा और उनकी टीम ने 19 अन्य स्थानों चारबाग,कैसरबाग, हजरतगंज,गोमतीनगर, कपूरथला, टेढ़ी पुलिया, पॉलिटेक्निक, अर्जुनगंज, अलीगंज, खुर्रम नगर, आलमबाग, सहित कुल 19 प्रमुख चौराहों पर एक साथ छापेमारी करके 36 भिखारियों काे रेस्क्यू किया। भिखारी गैंग मेंबर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी।