नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज में चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रशिक्षण बैठक संपन्न हुई जिसमें चिकित्साधिकारी डॉ डी नाथ व वरिष्ठ उपचार प्रवेक्षक राम प्रकाश यादव तथा वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के आर्यन पाल एवं कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर शिवम मिश्र एवं विनोद सिंह द्वारा चौबीस टी बी चैंपियन को प्रशिक्षण दिया गया जो की अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को टी बी के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे समुदाय में बैठक स्कूलों में बच्चों एवं अध्यापकों को टी बी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी टीबी के मरीजों को अपनी कहानी बताकर उनको हिम्मत देंगे और उनका इलाज पूरा कराएंगे टी वी चैंपियन वह लोग हैं जो टी बी की बीमारी से ठीक हो चुके हैं उन्हीं में से कुछ लोगों को टी बी चैंपियन की भूमिका दी गई है । इस कार्यक्रम में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत की पहल में सभी ने साथ जुड़कर टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने की शपथ भी ली ।