उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

दंबगो ने तमंचे के बल से पीड़ित विकलांग को गालियां देते हुए की मारपीट, पीड़ित विकलांग ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।। थाना असोहा क्षेत्र दरसवां निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र रघुराज सिंह ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर आरोप लगाया है गुरुवार समय सुबह लगभग 9 बजे पीड़ित प्रार्थी के गावं के शिवनरेश शर्मा द्वारा फोन पर प्रार्थी को बुलाया जो प्रार्थी शिवनरेश शर्मा से मिलने गया था तो वहां पर देखा कि राकेश शर्मा पुत्र बुद्धीलाल व जगदीश माली से दरवाजा रखने का विवाद हो रहा था जहां पर पीड़ित प्रार्थी के गावं के राजनैतिक दबंग व्यक्ति जयनरायन गौतम पुत्र गुरुदयाल व हिमांशु पुत्र जयनरायन व नीरज चौरसिया पुत्र रामऔतर चौरसिया व चार लोग अज्ञात लोग पहले से मौजूद थे प्रार्थी ने कहा आप लोग अपास में झगड़ा न करो तो बात मान लो नहीं तो प्रशासन से सहयोग ले लो जिसमे राजनैतिक दंबग व्यक्ति जयनरायन गौतम लाल ने तमंचा लहराते हुए गालियां दी इस लगड़े को अभी गोली मार दो क्योंकि यह बहुत बड़ा वकील नेता बनता है, जो हिमांशु द्वारा 315 तमन्चा प्रार्थी के सीने में लगाकर कहा कि लगडे यह से भाग जाओ नहीं तो अभी जान से मार डालूगा जो नीरज चौरसिया द्वारा प्रार्थी का गला बान पकड़कर मारपीट करने लगे जो प्रार्थी द्वारा 112 पर पुलिस सहायता मागी व किसी के द्वारा प्रार्थी के घर पर सूचना गई तो प्रार्थी के लडका अभिषेक व पीयूष तथा काफी लोग मौके पर पहुंचे तो उक्त जयनरायन गौतम आदि द्वारा लाल करते हुए कहा मेरे समक्ष किसी की मां ने दूध ने पिलाया जो हम लोगो के समाने बोल सके किसी की औकत नहीं जो मेरे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें यदि तुमने कानूनी कार्यवाही कि तो एक सप्ताह के अन्दर तुमको व तुम्हारे बच्चों को जान से मार कर लाश भी गायब कर दुगां क्योकि प्रार्थी के घर में शादी है इसे प्रार्थी को सन्देह है उक्त के द्वारा किसी समय अप्रिया घटना कर सकते है क्योकि इनके समक्ष गांव या आस पास के लोग गवाही देने में डरते है। जिस पर पीड़ित प्रार्थी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button