संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना असोहा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष विमलकान्त गोयल मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा जिला बदर अभियुक्त अनिल पुत्र राकेश निवासी रानीपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष को ग्राम रानीपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सन्दर्भ में थाना असोहा पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण एक्ट 1970 पंजीकृत किया गया।