उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेसुल्तानपुर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भिड़े तीन वाहन!सुल्तानपुर में पहले डीसीएम फिर कंटेनर ने मारी टक्कर; ड्राइवर का पैर टूटा।

रिपोर्ट -दीपक यादव

सुल्तानपुर 18 दिसम्बर बुधवार को सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक तीन माल वाहक वाहन भिड़ गए। इसमें एक ट्रक चालक का पैर टूट गया जबकि कंटेनर, डीसीएम और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। यूपीडा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया । घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र के किमी 155.2 की है।
जानकारी के अनुसार कंटेनर नंबर HP 12 G 6314 का चालक रवि कुमार (44) पुत्र प्रेमचंद निवासी बुढ़िया थाना बुढ़िया जनपद यमुनानगर हरियाणा पॉइंट 153.2 पर गाड़ी खड़ी करके बाथरूम के लिए गया था।
इसी समय पीछे से दूसरी डीसीएम गाड़ी नंबर UP 25 GT 8157 का चालक दिनेश पुत्र संतराम निवासी फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली साथ में दूसरा ड्राइवर पप्पू (50) वाहन लेकर पहुंचा। डीसीएम काफी स्पीड में थी ऐसे में वो आगे खड़ी ट्रक कंटेनर से जा टकराई।
साइड से आकर मारा टक्कर इसी के पीछे कंटेनर नंबर HR 46 G1617 का चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए आया और आगे खड़ी डीसीएम गाड़ी में बाएं से टक्कर मार दिया। इससे मौके पर तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सबसे पीछे वाला ट्रक आगे से ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। सभी गाड़ियों को मौके से सुरक्षा के दृष्टिकोण से हटाने के लिए जीआर कंपनी के रिकवरी वैन को तत्काल बुलाया गया ।इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
सेफ्टी केन सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवागमन चालू कराया गया। दूसरी डीसीएम गाड़ी के चालक पप्पू का पैर टूट गया जिसे इलाज के लिए प्राइवेट साधन से ले जाया  गया ।

Rakesh Kumar Srivastava

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button