संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। नगर के स्टेट बैंक परिसर में बने मंदिर में लगी हनुमान जी की मूर्ति को गत दिनों अराजकतत्वों द्धारा तोड़ दी गयी थी जिसे आज पुनरस्थापित किया गया है। नर सेवा – नारायण सेवा के संस्थापक व प्रखर हिन्दू वादी भाजपा नेता विमल द्धिवेदी ने बताया कि गत दिनों नगर के स्टेट बैंक परिसर में बने मंदिर में लगी हनुमान जी की मूर्ति को अराजकतत्वों द्धारा तोड़ दी गयी थी। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुँच कर उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी जिसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गयी थी, मूर्ति तोड़े जाने से स्थानीय हिन्दुओ में आक्रोश था उनकी आस्था व भावनाओ को देखते हुए आज सम्मानित नागरिको की उपस्थिति में हनुमान जी की नई मूर्ति पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कर दी गयी पूजन आचार्य वासू द्धारा कराया गया। विमल द्धिवेदी ने कहा कि हिन्दुओ की आस्था को ठेश पहुंचने वाले अराजकतत्वों को माफ़ नहीं किया जाना चाहिए हिन्दू समाज आस्था खिलवाड़ बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने बिल्डिंग मालिक रूपम चौधरी व लवी गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते हुए मूर्ति लगाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर, जिला सयोंजक अजय त्रिवेदी, डा.आशीष श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि मनोज यादव, हिमांशु दीक्षित ,वीरू निगम मनोज गुप्ता, मनन गुप्ता, संजय गुप्ता, अरुण गुप्ता ,वर्षा, शिल्पी, अलोक गुप्ता ,मनीष निगम। मनीष सेंगर, केतन अवस्थी, परिमल मिश्रा, राकेश राजपूत, अभिषेक तिवारी, मनीष अवस्थी, विकास सेंगर व बैंक कर्मी सहित आधा सैकड़ा भक्त मौजू रहे।