-आरके श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा सुनिश्चित हो गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा जिसके फलस्वरुप बच्चों को विद्यालय पहुंचने में असुविधा होगी। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत 13 दिसंबर को प्रयागराज के सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। केवल ऑनलाइन क्लासेस ही यथावत चलते रहेंगे। उक्त तिथि में शिक्षक/ शिक्षिकाएं प्रधान प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।