
संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना माखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना माखी द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 358/24 धारा 333/64/351(2) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त सरवन पुत्र रामविलास लोध उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम शिवबक्श खेड़ा मजरा सुदेशाबहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव को आज दिनांक 06.12.2024 थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त को मुलुकगडार पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।