-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
यूपी में ग़ज़ब ही चल रहा है. कुछ अधिकारी मानो बेलगाम हो चले हैं। अब इस घटना को ही देख लीजिए. मैनपुरी में कलक्टर साहब के पास एक महिला फ़रियाद लेकर पहुंची. महिला के साथ उसकी बेटी भी थी, जिसके ज़मीन पर अवैध तरीक़े से क़ब्ज़ा हुआ है. बार बार अधिकारियों का चक्कर काट रही महिला परेशान हो चुकी थी, ऐसे में मैनपुरी डीएम के सामने महिला की आवाज़ थोड़ी तेज निकल गई. जिसपर डीएम साहब भड़क गये. डीएम साहब ने मौक़े पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस महिला और इसकी बेटी को शांति भंग में जेल भेज दो.