संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस को वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, अलमारी का ताला तोड़कर रखें 40000, नगद रुपाये व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गाये, मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तगण 1 शानू निवासी प्लांट न0 80 शहीदनगर पुराना किला थाना हुसैनगंज लखनऊ,2 फरहान निवासी झोपड़ी नई बस्ती कसाई बाड़ा थाना कैण्ट लखनऊ को पुराना किला रामलीला ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कीमती जेवरात व 32,हजार रूपये नगद बरामद किया, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,