उन्नाव।।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे ने बताया है कि दिनांक 19.11.2024 से 25.11.2024 तक ’’कौमी एकता सप्ताह’’ के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अनुसार आज जनपद में संचालित समस्त राज्यानुदानित/ मिनी आई0टी0आई0/ आधुनिकीकरण/ मान्यता प्राप्त मदरसों में ’’अल्पसंख्यक कल्याण दिवस’’ मनाया गया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को सूचना विभाग के आजाद आल्हा दल द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह की उपस्थिति में जनपद के समस्त मदरसों से आये शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाते हुये कौमी एकता की शपथ भी दिलाई गयी।