संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 17.11.2024 को थाना सफीपुर द्वारा मु0अ0सं0 298/24 धारा 65(2) BNS व 5M/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था।दिनांक 18.11.2024 को निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मुन्नीलाल पुत्र रमेश नि० ग्राम रहुवादीप मजरा सराय सकहन थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र 21 वर्ष को बस अड्डा कस्बा सफीपुर से गिरफ्तार किया गया।