-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
सऊदी अरब में 100 से ज्यादा विदेशियों को फांसी दी गई। इसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को फांसी दी गई ।
सऊदी अरब ने इस साल 100 विदेशी लोगों को फांसी दी है
इसमें पाकिस्तान , नाइजीरिया , सीरिया, मिस्र, जोर्डन,यमन , इथियोपिया के नागरिक हैं। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य देशो के नागरिक भी हैं।
फांसी देने वालों में चीन, ईरान के बाद सऊदी अरब का तीसरा स्थान है (एमनेस्टी इंटरनेस्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार)
यह पहली बार है जब सऊदी अरब ने एक वर्ष में इतने अधिक विदेशियों को फांसी दी है