रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
लखनऊ//दिनांक 27.9.2024 को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में चिनहट अयोध्या मार्ग के व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे के साथ डी. सी. पी. पूर्वी शशांक सिंह से मुलाकात किया डी सी पी शशांक सिंह ने मुलाकात करने गए सभी व्यापारियों का हाल-चाल पूछा तो ढाबा होटल के व्यापारियों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि हम लोगों का कारोबार हाईवे पर है आए दिन चिनहट पुलिस द्वारा हम लोगों के होटल को जबर्दस्ती रात 11 बजे से पहले बंद करवा दिया जाता है तथा गली गलौज भी देकर अपमानित करते रहते हैं जबकि हाईवे पर हम लोगों की पूरी दुकानदारी रात में ही हो पाती है हमारा कच्चा कारोबार होने के नाते काफी नुकसान हो रहा है सैकड़ो की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं हम लोगों का कारोबार काफी पुराना है कभी भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह का बर्ताव नहीं किया गया संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने अपनी बात रखते हुए कहा पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन न करते हुए हर जगह व्यापारियों को दोषी क्यों बनाती है कहीं किसी क्षेत्र में अगर दिक्कत है तो कानून व्यवस्था पुलिस प्रशासन के हाथ में है वहां की पुलिस व्यवस्था रात की गस्त को बढ़ाया जाए न कि व्यापारियों की दुकान बंद कराई जाए सभी की बातों को सुनते हुए डीसीपीपूर्वी ने सार्थक आश्वासन दिया कहा कि अब आप लोगों की दुकान 2:बजे रात तक कोई नहीं बंद करवाएगा इसके लिए मैं बात कर लूंगा यदि कोई पुलिस व्यापारियों को परेशान करता है तो हमें बताइए अपना पर्सनल नंबर भी व्यापारियों को दिया मौके पर उपस्थित व्यापारी गण पंकज अवस्थी गौरव द्विवेदी ब्रह्माश बाजपेई मनोज खेतान निर्भय सिंह बृजेश यादव संजय दीक्षित छोटू रतन जितेंद्र फौजी राजकुमार शिवनाथ यादव राजू सोनी बृजेश जितेंद्र चौरसिया इत्यादि बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।