गाजियाबाद । बुधवार रात एक युवती की जलती हुई लाश पुलिस ने बरामद की।
सूत्रों के अनुसार, कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई थी । यह घटना गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में इंड्रस्ट्रीयल एरिया स्थित श्यामा मुखर्जी पार्क के पास की है। हालांकि अभी तक मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है । मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है ।
सूत्रों के अनुसार जहां युवती की लाश सुलगती हुई मिली. मौके पर पहुंची पीआरवी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही श्यामा मुखर्जी पार्क है, जहां काफी बड़ी संख्या में प्रेमी-युगल रोजाना आते जाते है । आशंका जताई जा रही है किसी बात से नाराज युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी हो ।