लखनऊ नगर निगम के वार्ड नंबर 88 के अंतर्गत यदुनाथ सान्याल के कसाईबाड़ा में देखने को मिला बारिश के बाद जलभराव,
बताते चलें मात्र हलकी बारिश ने नगर निगम की जलभराव व सफाई अभियान की उड़ाई धज्जियाँ,
कसाईबाड़ा क्षेत्र में भरा हुआ बारिश का बदबूदार पानी दे रहा है संचारी बीमारियों को न्योता
जहां एक तरफ नगर निगम साफ सफाई का डंका पीटता है तो वही बारिश का रुका पानी व गंदगी का देखने को मिला अंबार,
स्थानीय लोगों को आने जाने वह घर से निकलने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
संवाददाता संतोष शर्मा