लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में कृष्णानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र के थाना क्रष्णानगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 30,6,2022 को थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या,120/2022/धारा,420/379/भादवि मुकदमा संख्या,239/2022, धारा,380/भादवि से सम्बन्धित तथा अन्य मोबाइल चोरी करने वाला 1 शातिर अभियुक्त एक मोहित भाजपाई उफ़॑ सोहन पुत्र तेजशऺकर बाजपाई नि0 म0क0555ग137, सुभाषनगर थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त की।ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारअभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) ,डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेन्द्र मिश्र, एसीपी पवन गौतम, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय,की नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरैशी