स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के मेंबर्स ने दिनांक 30.6.2002, दिन गुरुवार को साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के मंदिर प्रांगण में आकर पढ़ने वाले बच्चों पर अपना स्नेह बरसाते हुए एक कंप्यूटर गिफ्ट करा, जिसे पाकर बच्चों में खूब उत्साह बड़ा और सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संस्था से आई हुई माया यादव, मीनू कृपाल, नम्रता चौहान व शालिनी श्रीवास्तव को ढेरो आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
साईंधाम ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा व उनकी पुत्री पायल ने बताया कि माया यादव पूर्व में भी अपनी संस्था के माध्यम से विभिन्न मलिन बस्तियों से आकर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले इन बच्चों को पठन-पाठन में उपयुक्त सामग्री देती रही है।
संस्था से आये पदाधिकारियों ने प्रति गुरुवार मंदिर में होने वाले भंडारे का प्रसाद बच्चों के साथ मिलकर खाया और बच्चों को पेंसिल बॉक्स व खानपान की चीज़ें भी उपहार स्वरूप दीं।
माया यादव ने भविष्य में भी अपनी संस्था द्वारा पूर्ण सहयोग देने का वादा किया वा अमित शर्मा को धन्यवाद दिया ।