ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।घर के बाहर बैठे 50 वर्षीय बुजुर्ग किया गड़ासे से हमला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।आरोपी मौके से हुआ फरार।आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
बता दें गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम मोहल्ले में बुधवार की शाम श्रीनारायन मिश्रा 50 वर्ष घर के बाहर बैठे थे।उसी समय नीरज निवासी नेहरू नगर गड़ासा लेकर पहुंचा और श्रीनारायण पर हमला बोल दिया।जिससे बुजुर्ग घायल होकर गिर पड़ा।घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग का नाती चाय लेने गया हुआ था।अपने नाना लहूलुहान देखते हुए वह हक्काबक्का रह गया।परिजनों घायल अवस्था मे उसे अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया।घटना के बाद आरोपी नीरज घटनास्थल से फरार हो गया है। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की।घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। हत्यारोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया हत्यारे की तलाश की जा रही है।