
संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रशासन की मंशानुसार यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मय हमराही टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उन्नाव में यातायात जागरूकता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहाँ पर मौजूद प्रशिक्षु अध्यापक/अध्यापिकाओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इसके अलावा जनपद के स्वयंसेवी संगठनो / ट्रांसपोर्ट / ड्राइवर / ट्रैक्टर चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । तेज हार्न /डिपर का प्रयोग न करने के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। वाहनों पर रेट्रो रिफलैक्टिव टेप लगाये गये। साथ ही साथ चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें हेलमेट, सीटबेल्ट, न लगाये जाने वाहन चालकों के चालान किये गये। आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 216 ई-चालान यातायात पुलिस द्वारा किये गये। शहर क्षेत्र मे शेष कुशलता रही।
