Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित अन्य जिलों के विविध समाचार –

-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता

अब तक के खास समाचार

रायबरेली– नेता विपक्ष राहुल गांधी का 1 दिवसीय रायबरेली दौरा कल, राहुल गांधी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, फुरसतगंज की जगह अब दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे, लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली पहुंचेंगे, सुबह 10:45 पर रायबरेली पहुचेंगे राहुल गांधी, डिग्री कालेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उदघाटन, 11:10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी, 11:15 पर PMGSY योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण/शिलान्यास, 11:30 पर बचत भवन में राहुल गांधी दिशा बैठक में होंगे शामिल, 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना.

लखनऊ -छठ पर्व की तैयारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, DCP,ADCP, प्रशासन की टीम पहुंची लक्ष्मण मेला मैदान, छठ पर्व की तैयारियों और व्यवस्थाओं का लिया जायजा, छठ पर्व आयोजन स्थल, घाट को लेकर देखी व्यवस्थाएं, नाव,बोट और जल पुलिस के साथ गोताखोरों की व्यवस्था, सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, CCTV और ड्रोन से पूरे आयोजन की निगरानी की जाएगी

लखनऊ-बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, एजुकेशन हब बनते सरोजनीनगर के लिए नई उपलब्धि, केंद्रीय विवि की स्थापना के लिए भूमि आवंटन- चकौली में 2.3239 हेक्टेयर भूमि आवंटन को स्वीकृति, प्रदेश के युवाओं की गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित होगी.

लखनऊ- सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों को बड़ी सौगात, अब सिर्फ 3 साल में मिलेगा ट्रांसफर का अवसर, मंत्रिपरिषद ने नई उच्चतर सेवा नियमावली को दी मंजूरी, नई नियमावली से स्थानांतरण की प्रक्रिया हुई सरल-पारदर्शी, सेवा काल में सिर्फ एक बार स्थानांतरण के हकदार होंगे शिक्षक, योगी सरकार के निर्णय से महिला शिक्षकों को मिलेगा लाभ.

लखनऊ- पशुपालन मंत्री धर्म पाल सिंह का बयान, पशुपालकों की आय बढ़ाने के हो रहे प्रयास-धर्मपाल, 4 बंद पड़े डेयरी प्लांट को PCDF शुरू करेगा-धर्मपाल, उपचुनाव के बाद सीएम के साथ होगी फाइनल बैठक, रोज़ाना 6 लाख लीटर दूध का बढ़ेगा उत्पादन-धर्मपाल, गोरखपुर, कानपुर और कन्नौज में बंद प्लांट होंगे संचालित, काशी में चलने वाले प्लांट के पैटर्न पर होगा संचालन

लखनऊ-उपचुनाव की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव की पोस्ट, टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे- अखिलेश यादव, पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला-अखिलेश यादव, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख-अखिलेश यादव, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी-अखिलेश यादव , यूपी से लोग रोजगार के लिए बाहर जाते है-अखिलेश, दिवाली,छठ की छुट्टी पर वो यूपी आए हैं-अखिलेश, ‘उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे’, ‘जैसे भाजपा को भनक लगी,उपचुनाव आगे खिसका दिया’, ‘जिससे छुट्टी ख़त्म हो,वो बिना वोट डाले ही चले जाएं, ये भाजपा की पुरानी चाल है, हारेंगे तो टालेंगे-अखिलेश

लखनऊ-झारखंड में चुनावी जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, कल झारखंड में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम योगी, CM योगी की पहली रैली कोडरमा विधानसभा में होगी, तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, CM योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड में होगी

आगरा- आगरा में सेना का विमान क्रैश होने का मामला, एयरफोर्स का मिग- 29 विमान हुआ था क्रैश, ग्वालियर से लड़ाकू मिग-29 विमान ने भरी थी उड़ान, ग्वालियर बेस से चल रही थी एयर फोर्स की एक्सरसाइज, 1 पायलट ने सुरक्षित तरीके से विमान से किया इजेक्ट, इजेक्ट के बाद पायलट 3 किलोमीटर दूर पैराशूट से उतरा, सेना के अधिकारी, प्रशासन, पुलिस टीम मौके पर पहुंचे, IAF द्वारा हादसे का कारण पता लगाने के आदेश, कागारोल क्षेत्र के गांव बाग सोनिगा का मामला.

अम्बेडकरनगर-अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का बड़ा बयान, कनाडा सरकार आतंकियों पर कार्यवाही करें- राजू दास, PM मोदी कार्रवाई के लिए कनाडा पर दबाव बनाए-राजू , कनाडा के प्रधानमंत्री भारत पर आरोप लगाते है-राजू दास

गाजियाबाद -सड़क पर खुलेआम गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, सड़क पर आगे चल रही कार से युवक ने दिखाई पिस्टल, पीछे चल रहे कार सवार ने रिकॉर्ड किया वीडियो, सरेआम पिस्टल दिखाने का वीडियो हुआ वायरल

कन्नौज-कन्नौज में जय जय राम कथा की भव्य कलश यात्रा, प्रभु श्रीराम के साथ मां जानकी, लक्ष्मण और बजरंग बली , कथावाचक पंडित शांतनु महाराज रथ पर सवार हुए निकले, राम कथा पंडाल में हुआ कलश यात्रा का समापन, सरायमीरा स्थित मां काली दुर्गा मंदिर से निकली यात्रा

बस्ती-शासनादेश को दरकिनार कर सम्पन्न हुआ समाधान दिवस, पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी रहे नदारद , थानाध्यक्ष कोतवाली लालगंज, EO नगर पंचायत नगर नदारद, स्पष्ट आदेश के बाद भी नही पहुंचे अधिकारी की अवहेलना, SDM द्वारा नदारद अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी

कन्नौज -आलू मंडी में शुरू हुआ अन्य फसलों का व्यापार, धान, गेंहू सहित 50 तरह के उत्पादों का होगा व्यापार, आज एक ट्रक धान मंडी से भेजा गया हरियाणा, मंत्री असीम अरुण ने ट्रक को हरी झंडी दिखा किया रवाना, मंत्री बोले- उन्नत बीज देने वाली कम्पनियों को करेंगे आमंत्रित

कौशाम्बी- टॉयलेट प्रयोग न करने देने से नाराज महिला ने खाया जह, महिला की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, महिला के परिवार में बना है कंबाइंड टॉयलेट, कंबाइंड टॉयलेट इस्तमाल करने को लेकर होता था विवाद, परिवार से परेशान होकर महिला ने खाया जहर, महेवाघाट थाना इलाके के सरसवा गांव का मामला.

संभल – बोलोरो मैक्स चालक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, कार चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, टायर चेंज करते समय अज्ञात वाहन ने रौंदा, मैक्स चालक बरेली से सब्जी लेकर दिल्ली जा रहा था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जुनावई थाना क्षेत्र के वैरपुर के पास की घटना.

बुलंदशहर- एक ही गांव के युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवती के आत्महत्या करने के 12 घंटे बाद युवक भी फंदे पर झूला, खुदकुशी करने वाले युवक-युवती बताए जा रहे हैं प्रेमी-प्रेमिका, अलग धर्मों से था दोनों का ताल्लुक, शवों का पोस्टमार्टम कराया, दोनों मृतकों के परिवारों ने थाने में नहीं दी कोई तहरीर- पुलिस, बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

अमरोहा- बदमाशों ने दिनदहाड़े हाईवे पर लूटे 6 लाख रुपये, हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से की लूट, अकाउंटेंट, बंदूक धारी गार्ड से 6 लाख रुपये लूटे, गार्ड के सिर पर पेचकस से वार कर किया घायल, बचाव में बंदूकधारी गार्ड ने भी बदमाशों पर की फायरिंग, घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाशों की धरपकड़ के लिए चारों तरफ पुलिस की नाकाबंदी , बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे पेट्रोल पंप कर्मी, गजरौला थाना क्षेत्र के भानपुर फाटक का मामला.

पीलीभीत- बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,  टक्कर से चार माह के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत, महिला के हाथ से छुटकर गिरा बच्चा, मौके पर मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना बिलसंडा इलाके के खदनिया बाबा के नहर पुलिया की घटना.

फर्रुखाबाद – वकील की दुकान पर शटर काटकर कब्जे का प्रयास, सूचना पर वकील परिवार के साथ मौके पर पहुंचा, एक दर्जन से अधिक दबंग बदमाशों ने मारपीट की, वकील और उसके परिजनों को लाठी-डंडों, तमंचे से पीटा, भरे बाजार में दबंगो ने महिलाओं को भी पीटा , बदमाशों ने सोने की चेन, 2 लाख का सामान लूटा , वकील, परिवारजनों ने भाग कर बचाई अपनी जान, सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, थाना कमालगंज क्षेत्र के कस्बे का मामला.

मऊ – मेडिकल कराने आए बुजुर्ग की हालत बिगड़ी , आनन-फानन में किया गया सदर अस्पताल में भर्ती, गोवंशों पर पटाखा फोड़ने का विरोध करना पड़ा था भारी, दबंगों ने परिवार सहित पत्रकार की बर्बर पिटाई की थी, 4 दिन बाद भी दबंग के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं, गिरफ्तारी न होने से परिवार में भाई का माहौल -पीड़ित, जनपद मऊ के सदर अस्पताल का मामला.

अलीगढ़- गाड़ी हटाने के विवाद में मारपीट, फायरिंग की घटना, दर्जन भर दबंगों ने युवक को पीटा, बचाव में आए लोगों के साथ भी की मारपीट, दबंगों ने मारपीट के साथ फायरिंग भी की, एक युवक हाथ में गोली लगने से हुआ घायल, जेएन मेडिकल कॉलेज में युवक का इलाज जारी, ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के मानिक चौक की घटना.

प्रयागराज- जमीन विवाद में 2 लोगों की मौत का मामला, डीएम,एडिश्नल कमिश्नर के आश्वासन पर परिवार माना, दोनों मृतक के शव अंतिम संस्कार के लिए भेजे, दीपावली में विवादित जमीन पर जलाया था दीपक, दोनों पक्षों में मारपीट से 2 घायलों की मौत हुई थी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को अरेस्ट किया.

ललितपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से एलएलबी छात्रा की मौत, छात्रा के मोबाइल पर बात करते समय हुआ हादसा, एम्बुलेंस से आई थी अस्पताल, झांसी रेफर के दौरान मौत, सदर कोतवाली अंतर्गत NH 44 रोंडा के पास की घटना.

आगरा  -सेना का विमान हुआ क्रैश,  जमीन पर गिरते ही लगी आग, पायलट ने इजेक्ट कर बचाई जान, सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान, क्रैश होते ही विमान में लगी आग, आगरा के थाना कागारोल क्षेत्र का मामला

Rakesh Kumar Srivastava

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button