संवाददाता सुरेश कश्यप
लखनऊ।। राजधानी के होटल चरन प्लाज़ा, हबीबउल्लाह स्टेट हज़रतगंज़ में इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा अवनीष कुमार अवस्थी, रिटायर्ड आई.ए.एस., एडवाइज़र टू सी.एम., यू0पी0 एवं चेयरमैन, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन की अध्यक्षता में हुई।
सभा में किये गये कार्यो पर चर्चा की गयी। साथ ही आगामी 13वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता फरवरी 2025 में जम्मू एण्ड कश्मीर में करवाने का निर्णय लिया गया। सभा के उपरान्त हाल ही में फ्रांस में सम्पन्न हुये पेरिस पैरालम्पिक 2024 में जूडो खेल में भारत को पहला पदक दिलाने वाले कपिल परमार (कांस्य पदक विजेता) एवं कु0 कोकिला (प्रतिभागी) को किट एवं जापान की ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। कपिल परमार मध्य प्रदेष व कु0 कोकिला हरियाणा की निवासी एवं इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी के जूडोका हैं। इस सम्मान समारोह व एसोसिएशन की वार्षिक सभा में विभिन्न प्रदेशों की पैरा एसोसिएशन के सचिव भी मौजूद थे। उक्त जानकारी इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैंरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने अपनी प्रेसवार्ता में दी।