संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।सदर क्षेत्र के पी.डी. नगर के सेक्टर सी में लगभग कई महीनों से रोड में जल भराव की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर मुहल्ले वासियों में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा हैं। जिसको लेकर मुहल्ले वासियों ने इसकी शिकायता आला अधिकारीयो से भी की लेकिन अभी तक रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। नगर के दो वार्डों में चल रहे सड़क और नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही के चलते दर्जनों गलियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। एक माह से चल रहे इस कार्य के कारण घरों के सामने पानी भरने से क्षेत्र के लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जीना मुहाल हो गया है। इसके साथ ही, संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।