संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। आसीवन थाना क्षेत्र के मीरपुर मनोचा गांव के रहने वाली एक महिला को तेज बुखार आया। परिजनों से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। दवा इंजेक्शन लगने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। जहां से वह सीएचसी लेकर गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा था घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही जांच पड़ताल की है।
बता दे कि मीरपुर मचौरा निवासी वीरेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी दीपिका को शनिवार के शाम अचानक तेज बुखार आया। घर में मौजूद लोगों उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जंहा डाक्टरों ने उसे पहले दवा दी लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उसे इंजेक्शन लगाया गया। कुछ देर में ही उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे मियागंज सीएचसी लेकर गए जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाते ही परिजन रो रो कर बेहाल हो गए। मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को शंका है कि गलत इंजेक्शन लगने से दीपिका की मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।