लखनऊ । हाईवे पर नो एंट्री पॉइंट पर वसूली का खेल जारी है रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसकी जांच एसीपी विभूति खंड को सौंपी गई अगले ही दिन सोमवार को एक और वीडियो वायरल हो गया । यह वीडियो अयोध्या हाईवे पर स्थित बीबीडी थाने का है जिसमें नो एंट्री पॉइंट पर सिपाही एक लोडर चालक से प्रति चक्कर के ₹50 मांगता दिख रहा है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
सोमवार को अयोध्या हाईवे के नो एंट्री पॉइंट पर वीडियो में सिपाही आत्मदेव पहली बार बिना रुपए दिए ही निकलने वाले लोडर चालक को गालियां दे रहे हैं इसके बाद प्रति चक्कर ₹50 के हिसाब से ₹100 की मांग कर रहा है लोडर चालक के जेब से खुलेआम रुपए निकालने पर गाली देता है इसके बाद जब जेब में रखने की बात कहता है । इस दौरान अन्य वाहनों को पकड़ने की कोशिश करते हुए आरोपी सिपाही दिख रहा है मामले की जांच एसीपी विभूति खंड अनूप सिंह को सौंपी गई है।