राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना गोमतीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पूर्वी) इलाक़े थाना गोमतीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए। लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गोमतीनगर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है। दिनांक 27,6,2022 को वादी मुकदमा मोहम्मद नासिर उद्दीन R 85 नेहरू इनक्लेव गोमतीनगर लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा से पांच लाख रुपये उधार लेने तथा 2 दिन बाद वापस करने का वादा किया गया था एक सप्ताह बीत जाने पर वादी मुकदमा द्वारा अपने दिये हुई धनराशि वापस मांगी गई तो अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा को दिए हुए धनराशि भूल जाने जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत हुआ अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था रात्रि में ताज होटल के पास गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त की मुकदमा संख्या, 410/ 2022/ धारा,386/406/504/506/भादवि किया।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (पूर्वी) श्रेता श्रीवास्तव, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, जिसमें आज थाना गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षण दिनेश चंद्र मिश्रा, की नतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त, गिरफ्तार कर जेल भेजने की विधित कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरैशी।।