उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

फर्जी तरीके से किसान की बेशकीमती जमीन हड़पने के मामले में कानूनगो, लेखपाल और प्रधान समेत 9 पर केस दर्ज

उन्नाव।।फर्जी तरीके से किसान की बेशकीमती जमीन हड़पने के मामले में कानूनगो, लेखपाल और प्रधान समेत 9 पर केस दर्ज।कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला।लेखपाल कानूनगो प्रधान ने मिल कर रचा था जमीन हड़पने का षड्यंत्र।मामला जनपद के सफीपुर तहसील क्षेत्र का।

बता दें जनपद के सफीपुर तहसील व थाना क्षेत्र आसीवन उदशाह गाँव निवासी शिव चरण पुत्र छोटेलाल ने बताया कि उसकी पुस्तैनी भूमि संख्या है। इस भूमि को हड़पने के लिए ग्राम प्रधान राम नारायण ने कुटरचित तरीके से अपने लेटर पैड पर पीड़ित किसान को  म्रतक दिखा कर और और पड़ोसी गाँव के रहने वाले विकास को उसका पुत्र दिखा कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।यही नही चकबंदी लेखपाल राजेश, कानूनगो जगदीश ने प्रधान से मिली भगत करके 21 दिसंबर 2023 को किसान शिवचरण की जमीन विकास कुमार के नाम वरासत भी दर्ज कर दी।नाम दर्ज होने के बाद 23 फरवरी को जमालपुर गांव निवासी अनूप कुमार को यह जमीन बेंच दी और बैनामा कर दिया। जमीन क्रेता अनूप जब जमीन पर कब्जा लेने पहुँचा तो बुजुर्ग शिव चरण  को उसके साथ हुई धोखाधड़ीबका पता चला।बुजुर्ग ने सीएम पोस्ट पर  शिकायत की तब जाकर मामले की सच्चाई सामने आई।

दोषियों पर कार्यवाही के लिए किसान ने कोर्ट के दरवाजे खटखटाए।कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 9 लोग प्रधान राम नारायण, चकबंदी लेखपाल राजेश, कानूनगो जगदीश, विकास, अनूप कुमार, रजनीश, रामनरेश, पिंटू और प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है तथा कुटरचित तरीके से हुए बैनामा व वरासत को भी निरस्त कर दिया गया है।जमीन वापस किसान के नाम पर दर्ज करवा दी गई है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button