राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि वो इसमें नहीं जाना चाहते। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि लेकिन हम रोजाना देख रहे हैं कि यह सब हो रहा है। आप वकील हैं और सीनियर हैं। आपने हमसे ज्यादा देखा होगा। एक चलन से हो गया है कि सरकारों द्वारा जजों को बदनाम करने का चलन शुरू हो गया है ये सब दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान वकील का कहना था कि इस मामले मे किसी की छवि खराब नहीं की गई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि कल सरकार बदली तो मामला हजार से लाख में बदल जाएगा। सुप्रीम कोर्ट 18 अप्रैल को आगे की सुनवाई करेगा।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ( Chief Justice NV Ramana) ने शुक्रवार को एक सुनवाई के दौरान कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारों की तरफ से जजों को बदनाम करने का चलन शुरू हो गया है। ये चलन दुर्भाग्यपूर्ण है। चीफ जस्टिस ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chattisgarh High Court) के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले पर सुनवाई चल रही थी।