संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को मुखबिर खाल द्वारा सूचना मिली कि माननीय न्यायालय द्वारा जिला बदर किया गया, अपराधी संजय साहू को जिला बदर होने के बाद भी इस समय जनपद के अंदर चौक चौराहे पर मौजूद है, इस सूचना पर थाना स्थानीय से पुलिस बल मौके पर पहुंची तो जिला बदर अपराधी संजय साहू, उपरोक्त मौजूद मिला जिसे नियमानुसार गिरफ्तार किया, संजय साहू निवासी 417 1392 कंघी टोला निवाजगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,