थाना सआदतगंज प्रभारी बृजेश सिंह अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को वादिनी पीड़िता उम्र करीब 23 वर्ष द्वारा बावत के साथ अभियुक्त इरशाद अली, ने युवती को शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, आरोपी वांछित चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर, इरशाद अली निवासी मोहल्ला पटवारी बिजनौर थाना बिजनौर लखनऊ को गिरफ्तारी हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,