पूर्व में मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया था कि उसकी दो पुत्रियां जिनकी उम्र 14 और 16 साल है 23 जून की शाम दोनों काम कर घर वापस आ रही थी इसी दौरान शांति नगर में एक बाइक पर इस मोहल्ले का रहने वाला रंजीत एक अन्य युवक के साथ पहुंचा छोटी बहन का हाथ पकड़कर खींचते मिल जाएगा जाने लगा बड़ी बेटी ने विरोध किया तो और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया विवश होकर वहीं गिर गई छोटी बेटी ने घर आकर जानकारी । जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया था ।
जब पुलिस ने जाच की तो मामला फर्जी पाया ।
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में किशोरी पर तेजाब से हमले की रिपोर्ट दर्ज करने के दो दिन बाद ही पुलिस ने इस घटना को नकार दिया। पुलिस के मुताबिक किशोरी पर तेजाब से हमला नहीं हुआ। दुर्घटना में चोट आने पर किशोरी की मां ने फर्जी रिपोर्ट लिखा दी थी। किशोरी अपने दोस्त की स्कूटी से गिरी थी। पुलिस का दावा है कि यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। यह हादसा अरुणानगर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जीशान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि किशोरी से उसकी दोस्ती है। स्कूटी फिसलने से किशोरी के चेहरे, दोनों कोहनी, कलाई और घुटने में जमीन पर रगड़ने से चोटें आईं। किशोरी मार्केट स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंची थी। जेल भेजे गए युवक का किशोरी के घर आना-जाना था। इसको लेकर जीशान के मन में उसके प्रति बैर था। उसे फंसाने और घर वालों से सही हादसे की बात छिपाने के लिए तेजाब से हमले की कहानी जीशान ने रची। एसएसपी ने बताया कि आरोपी जीशान को जेल भेज दिया गया है। एफआईआर में नामजद किए गए युवक को जेल से रिहा कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया जाएगा।