सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबन्धी टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 29.09.2024 वादी श्रीपाल पुत्र द्वारिका निवासी ग्राम आशायस थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि ग्राम पोहपी खेडा मजरा आशायस निवासी प्रशान्त कुमार पुत्र महावीर द्वारा अराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिससे प्रार्थी व अन्य ग्राम वासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 258/2024 धारा 302 बीएनएस का पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की जा रही है। दिनांक 30.09.2024 को थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा ग्राम पोहपीखेड़ा से अभियुक्त प्रशान्त कुमार पुत्र महावीर निवासी पोहपी खेडा मजरा आशायस थाना बेहटा मुजावर को गिरफ्तार किया गया।