सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/2024 धारा 354डी/504/506/376 भादवि व 66डी /67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त फैय्याज खां पुत्र मेराज निवासी गंज मुरादाबाद वार्ड 9 थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष को हफीजाबाद तिराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।