उन्नाव।बांगरमऊ के गंगा को कटरी में बसे गांव में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कटरी क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की।समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन ने सिरधरपुर पुलिया, गहर पुरवा, गुलरिहा, रतई पुरवा, मुन्नी पुरवा, बुड्ढा आदि गांव पहुंचकर बाढ़ की विभत्सा से प्रभावित ग्रामीणों को समस्याओं को सुना।
अन्नू टंडन ने बाढ़ के कारण अपना घर छोड़कर सड़क पर रहने वाले परिवारों को अपनी तरफ से भोजन वितरित किया तथा उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन से अवगत कराके हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन को बताया कि सारी फसल का नुकसान हो गया, सब्जी का व्यापार इस क्षेत्र में होता था जो बाढ़ की वजह से खत्म हो गया और हम लोग बड़ी परेशानी में आ गए । उन्होंने बताया कि घर को तो नुकसान हुआ ही साथ में बीमारी का भी खतरा बना हुआ लेकिन को भी जनप्रतिनिधि हम लोगो की समस्या को हल करने के लिए आगे आया नहीं। केवल आपने आकर हम लोगो की समस्या सुनी और हर संभव मदद की ।
दौरे में प्रमुख रूप से सपा नेता विवेक शुक्ला,अनूप मेहरोत्रा, श्रवण यादव, सोनू सिंह, राम चंद्र निषाद,विजय द्विवेदी एडवोकेट,रामचंद्र निषाद, अमरजीत पाल,कुलदीप निषाद, राज कुमार निषाद, सर्वेश निषाद, यशोदा निषाद, रोहित निषाद, अशोक गौतम आदि लोग उपस्थित थे।