लखनऊ। मनिहार वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय कॉन्फ्रेंस लखनऊ के मिलिनियम पैलेस, बालागंज चौराहा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के संरक्षक और संस्थापक सदस्य महफ़ूज़ुर्रहमान ने की। कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय शिक्षा जागरूकता और हमारे संसाधन था, जिसमें राज्य भर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि के रूप में पटना से आए महमूद आलम ने समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए एकजुट होकर काम करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी साधन है। विशिष्ट अतिथियों में जावेद अख़्तर बिजनौर, सादिक़ हुसैन अलीगढ़, कैप्टन आबिद हुसैन छपरा बिहार, अबरार अकरम सीतामढ़ी बिहार, बाबू ख़ान मुरादाबाद, परवेज अली लखनऊ, और मोहम्मद शोएब लखनऊ उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने शिक्षा के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए योजनाओं और विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव शकील मनिहार द्वारा किया गया, जिन्होंने सोसाइटी के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जब्बार अहमद, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाफ़िज़ रियाज़ अहमद, सचिव मोहम्मद इस्माइल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शफ़ीक़, प्रवक्ता कप्तान अली, संरक्षक हाजी अनवर हुसैन, हाजी अब्दुल रशीद, मोहम्मद शहज़ाद, अब्दुल क़य्यूम सिद्दीक़ी, हाजी अनीस अहमद और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ अंजुम परवेज़, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष इरफ़ान हफ़ीज़, अमेठी जिलाध्यक्ष मोहम्मद तौफीक़, और बाराबंकी जिलाध्यक्ष नूर आलम सहित प्रदेश के सभी ज़िला अध्यक्षों ने इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और अपने क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।
कॉनफ्रेंस के अंत में सभी सदस्यों ने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सोसाइटी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया। इस अवसर पर भविष्य की योजनाओं और कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई, जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।