उन्नाव।।एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर पर 50 हजार की रिश्वत के मामले में कार्यवाही की है।50 हजार की रिश्वत के मामले में इंस्पेक्टर हीरा सिंह गिरफ्तार। विवेचना व अनावरण शाखा में तैनात थे इंस्पेक्टर हीरा सिंह। टीम तुरंत हीरा सिंह को पुछताछ के लिए दही थाना लेकर गई। इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।। उच्च अधिकारी की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी होने से विभाग में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि सदर क्षेत्र के असलम ने प्लाट पर कब्जा करने के मामले में शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हीरा सिंह इस मामले की विवेचना कर रहे थे। हीरा सिंह विवेचना के दौरान 50 हजार रूपए की मांग की थी।