देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना दही पुलिस द्वारा पत्रकार बनकर ट्रकों से वसूली करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15.09.2024 को व जीबछ साहू पुत्र जीतन साहू निवासी PNC कैम्प गौड़ी मार्केट सरोजनी नगर लखनऊ ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि सुफियान व उसके साथियो द्वारा पुरवा मोड़ पर डायवर्जन के दौरान PNC कम्पनी की लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे में जाने वाली गाड़ियों से अपने आप को पत्रकार बताते हुए अवैध पैसे व दारु की मांग करते हैं अगर पैसा नहीं दो तो न्यूज़ छपने की बात करते हैं और गाड़ी निकलने नहीं देते हैं।उसने बताया कि अभी तक सुफियान व उसके साथियो द्वारा 5000 रुपये व कुछ शराब की बोतल ले लेना और अब TV की भी मांग कर रहें हैं।
प्रार्थी जीबछ साहू की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना दही पर मु0अ0सं0 208/2024 धारा 308 (5)/351 (3) BNS घटना स्थल पुरवा मोड़ दही चौकी थाना दही उन्नाव दिशा बनाम 1. सुफियान, 2. दो तीन साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।सोमवार को थाना दही पुलिस द्वारा फर्जी पत्रकार सुफियान पुत्र सुलेमान नि0 464/70 न्यू बस्ती खजुरिया बाग थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र 22 वर्ष को केन्द्रीय विद्यालय दही के पास से गिरफ्तार किया गया।