
उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।।
दिनांक 12.09.2024 को सोशल मीडिया पर थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0-218/24 धारा 75/76/196 बी0एन0एस0 व 67क आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। आज थाना हसनगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के युवक आदिल पुत्र फारूख निवासी महराजगंज थाना हसनगंज उन्नाव को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।